Join Us On WhatsApp
BISTRO57

शेखपुरा से आई दर्दनाक खबर, गड्ढे भरे पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत

shekhpura child drown

शेखपुरा. बिहार के शेखपुरा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां गड्ढे भरे पानी में डूबने से दो बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव की है, जहां घर से महज कुछ ही दूरी पर अवस्तिथ आहर में बने गड्ढे में डूबने से दो बालक की दर्दनाक मौत हो गई । बताया जाता है कि दोनों बच्चे खेल-खेल में घर के पास ही आहार के गड्ढे के समीप खेल रहे थे,  इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों पानी भरे गड्ढे में गिर गए और दोनों की डूबने से मौत हो गई । 

जब तक गांव वाले बच्चो पानी से बाहर निकाल पाते तब तक दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर  पहुंची और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गए।मृतक की पहचान पुरैना गांव निवासी इंद्रजीत महतो का 5 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और सुजीत महतो के 6 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार के रूप में किया गया है।

reported by Dharmendra Kumar 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp