Join Us On WhatsApp
BISTRO57

शिक्षक के समर्थन में विपक्ष का प्रदर्शन

Shikshk ke smrthn me vipkshk ka prdrshn

विधानसभा पोर्टिको के बाहर माले विधायकों के साथ पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी के के पाठक के तुगलकी बयान वाले पोस्ट को लेकर प्रदर्शन किया.. जब उनसे सवाल किया गया कि आप शिक्षा मंत्री थे तभी इस तरह का बयान उनके तरफ से आता था तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम 2:00 बजे के बाद अपना बयान देंगे.. वहीं उन्होंने कहा कि मंत्री को कभी प्रदर्शन करते हुए आपने देखा है क्या..  माले विधायक संदीप सौरव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए जो राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की बात है वह सरकार अच्छी तरह से जानती और समझता है और उनको शर्तों पर भी बात हुई थी कि बिना परीक्षा के ही उनको सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा.. लेकिन अब सरकार परीक्षा ले रही है तो उसमें भी कई प्रावधानों को अलग से लागू कर रही है जो कतई मंजूर नहीं है.. उन्होंने यह भी कहा कि तीन जिलों वाला जो फार्मूला है उसे भी वापस लिया जाए.. आज सदन में हम लोग नियोजित शिक्षकों की राज्य कर्मी वाले देर्जा को लेकर अपनी बात रखेंगे



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp