Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जरीन खान से जुड़ी शॉकिंग खबर, एक्ट्रेस के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी

Shocking news related to Zarine Khan, arrest warrant issued

बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान की फिल्म 'वीर' से एक्टिंग डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान से जुड़ी बड़ी और शॉकिंग खबर सामने आ रही है. दरअसल, जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान पर चीटिंग का केस दर्ज किया गया है. इस मामले में जरीन खान और उनके मैनेजर पर एफआईआर दर्ज की गई है. क्या कुछ पूरा मामला है, यह विस्तार से बताते हैं.....   

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, साल 2016 में जरीन खान को कोलकाता में एक फंक्शन में आना था. यह दुर्गा पूजा के दौरान की बात है. लेकिन, जरीन उस इवेंट में आ नहीं पाई. उन्होंने आखिरी समय पर सभी को धोखा दे दिया. वहीं, दूसरी तरफ उनके लिए पूरा स्टेज और सभी तैयारियां हो रखी थीं. लेकिन, जरीन खान नहीं पहुंची. जब जरीन इवेंट में नहीं पहुंची तो ऑर्गेनाइजर्स ने एक्ट्रेस के खिलाफ Narkeldanga पुलिस स्टेशन, कोलकाता में चीटिंग का मामला दर्ज कराया. जरीन और उनके मैनेजर के नाम पर एक FIR भी फाइल हुई. दोनों को 41A सीआरपीसी के तहत एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें दोनों को ही केस के सिलसिले में सवाल-जवाब के लिए इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के सामने पेश होना था.

सूत्रों की माने तो, जरीन खान नोटिस के साथ पुलिस स्टेशन में इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के सामने पेश हुई. उन्होंने बताया कि, ऑर्गेनाइजर्स ने उन्हें मिसगाइड किया. दोनों के बीच किसी तरह का मिसकम्यूनिकेशन हुआ था. जरीन ने यह भी कहा था कि, ऑर्गेनाइजर्स ने उनसे कहा था कि स्टेज पर उनके साथ कोलकाता की मुख्यमंत्री भी होंगी. साथ ही कुछ नेता भी रहेंगे. बाद में उनकी टीम को पता चला कि यह एक छोटा-मोटा ही इवेंट है जो नॉर्थ कोलकाता के लोकल एरिया में होगा. इसके साथ ही कुछ अन्य मामलों को लेकर भी ऑर्गेनाइजर्स के साथ बहस हुई थी,  

बाद में एक्ट्रेस के खिलाफ सीलदह कोर्ट, कोलकाता  में चार्जशीट दाखिल की गई. इस केस में जरीन के मैनेजर कोर्ट में पेश हुए और उन्हें जमानत दे दी गई. जबकि एक्ट्रेस एक बार भी कोर्ट में नहीं आई. इसके साथ ही जरीन खाजन ने जमानत की अर्जी भी नहीं डाली. जिसके बाद कोर्ट ने जरीन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट इशू किया. जरीन खान का इस मामले में यह भी कहना है कि, वह इस मामले को लेकर अपने वकील से बातचीत करेंगी. क्या कुछ पूरा मामला है, यह क्लियर हो जाने के बाद ही कुछ आगे कर पाएंगी. हालांकि, यह तो देखने होगा कि आखिर जरीन खान के इस मामले को लेकर क्या कुछ अपडेट आता है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp