Join Us On WhatsApp
BISTRO57

श्रद्धा की "स्त्री 2" बॉक्स-ऑफिस पर मचा रही धूम, जबरदस्त मिल रहा रिस्पॉन्स, जोश हाई

Shraddha's "Stree 2" is making waves at the box office, gett

बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज फिल्म "स्त्री 2" खूब धमाल मचा रही है. हर दिन फिल्म बंपर कमाई कर रही है. लोगों की ओर से भी फिल्म को दमकर प्यार मिल रहा है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर "स्त्री 2" क्वीन बन चुकी है. वहीं सोशल मीडिया पर भी "स्त्री" का डंका बज रहा है.

जहां हॉरर-कॉमेडी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है तो वहीं श्रद्धा भी अपने नाम नई उपलब्धि करती जा रही हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद इंस्टाग्राम पर तीसरी सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली इंडियिन सेलिब्रिटी बनने के कुछ दिनों बाद, श्रद्धा ने हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया था और विराट कोहली के बाद दूसरी सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली इंडियन बन गई थीं. वहीं प्रियंका को सोशल मीडिया पर  मात देने के बाद भी श्रद्धा के फॉलोअर्स की संख्या रूकने का नाम नहीं ले रह है. एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, "स्त्री 2" की सफलता ने श्रद्धा कपूर की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा कर दिया है. एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर भी डंका बज रहा है. 

जहां "स्त्री 2" से पहले वे फॉलोअर्स के मामले में दीपिका, कैटरीना और आलिया जैसी एक्ट्रेसेस को मात दे रही थीं तो वहीं अपनी लेटेस्ट रिलीज हॉरर कॉमेडी के बाद तो उन्होंने ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा को की करारी पटखनी दे दी है. बता दें कि, दो दिन पहले तक श्रद्धा के इंस्टा पर फॉलोअर्स की संख्या 91.9 मिलियन थी जो अब बढ़कर 92.2 मिलियन हो गए हैं. इसका मतलब है कि श्रद्धा के दो दिन में ही तीन लाख के करीब फॉलोअर्स बढ़ गए हैं. अगर यही रफ्तार रही तो श्रद्धा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में नंबर 1 इंडियन सेलिब्रिटी बन सकती है. बात करें फिल्म के कनेक्शन की तो मैडॉक्स फिल्म की ओर से जारी किए गए आंकड़े की माने तो, 'स्त्री 2' ने रिलीज के 11वें दिन 40.7 करोड़ की कमाई की और इसी के साथ घरेलू बाॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 402 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, वर्ल्डवाड इस फिल्म का कलेक्शन 560 करोड़ रुपये हो गया है. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp