Join Us On WhatsApp
BISTRO57

शत्रुध्न सिन्हा का बयान

Shtrudhn sinhga ka byan



 सांसद और टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी यह कह रही है कि 400 सीट आएगी कहीं 2004 का नतीजा ना हो जाए और अगर 2004 का भी नतीजा हो जाए तो बहुत ही गनीमत की बात है.


 अब लगातार इस बात से बचते रहे कि तेजस्वी यादव ने मछली खाई है उन्होंने कहा कि इसका जवाब तेजस्वी यादव देंगे वह लगातार इस बात से भी बचते रहे कि मी शा भारती ने कहा है कि अगर हमारी सरकार बनी तो नरेंद्र मोदी और कई मंत्री सलाखों के पीछे होंगे उन्होंने कहा कि इन दोनों सवालों का जवाब वही दे सकते हैं जिन्होंने सवाल उठाया है



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp