Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सक्षमता परीक्षा दे रहे है नियोजित शिक्षक

Skshmta priksha de rhe hai niyojit shikshk

आज से नियोजित शिक्षकों की साक्षमता परीक्षा शुरू हो गई है इसी क्रम में नियोजित शिक्षक पहुंचे साक्षमता परीक्षा देने। साक्षमता परीक्षा को लेकर के काफी विवाद हुआ था नियोजित शिक्षक काफी नाराज थे और उनका कहना था कि बिना साक्षमता परीक्षा लिए ही हमें राज्यकर्मी का दर्जा मिलना चाहिए लेकिन राज्य सरकार नहीं मानी तो तमाम शिक्षक 13 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना के धरना स्थल गर्दनीबाग पहुंच गए थे और सरकार का पुरजोर विरोध किया था उनका कहना था कि जब हम लोग कई परीक्षाएं दे दिए हैं जिसमें दक्षता परीक्षा भी हमारे लिए गई है तो फिर साक्षमता परीक्षा क्यों दिन की पाठक पर भी खूब भर के थे शिक्षा मंत्री पर गर्म थे और खास करके बिहार के सीएम नीतीश कुमार से उनकी नाराजगी देखने को मिली थी लेकिन जब सरकार नहीं माने तो लगभग 2: 27 लाख नियोजित शिक्षकों ने फॉर्म भरा और आज पहुंच गए परीक्षा केंद्र पर साक्षमता परीक्षा देने, आज से 6 मार्च तक चलने वाली परीक्षा। जिसके लिए  पूरे बिहार में 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं परीक्षा के की बात की जाए तो सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक प्रवेश का समय दिया गया है वहीं एग्जाम की बात करें तो 10 से 12:30 पहले पाली । दूसरी पाली की एग्जाम 3बजे से 5:30 बजे तक है लेकिन प्रवेश का समय 1:30 से 2:30 तक है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp