Join Us On WhatsApp
BISTRO57

साउथ एक्टर बाला ने रचाई तीसरी शादी ,तस्वीरें हुई वायरल...

South actor Bala got married for the third time, pictures we

तमिल और मलयालम सिनमा जगत के फेमस एक्टर बाला ने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों बीच अपनी अलग पहचान बनाई है  एक्टर अपने दम पर एक प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सक्सेसफुल बने हैं.वही दूसरी तरफ बाला अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.सूत्रों की माने तो अब एक्टर ने तीसरी शादी कर ली है.बता दे की बाला की तीसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं.बुधवार सुबह 8:30 बजे एर्नाकुलम के कलूर पावकुलम मंदिर में एक्टर ने तीसरी शादी रचाई है.बता दे की बाला ने आज तीसरी शादी एर्नाकुलम के कलूर पावकुलम मंदिर में की है. इस दौरान शादी के समय फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही केवल मौजूद रहे.मिली जानकारी के अनुसार एक्टर ने किसी बाहरी नहीं बल्कि चेन्नई की अपनी रिश्तेदार कोकिला से शादी रचाई है.

कोकिला उनकी मां की रिश्तेदारी में उनके अंकल की बेटी लगती हैं. मालूम हो की एक्टर की पत्नी संग तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही. बताते चले की एक्टर ने सहदी के बाद मीडिया से बात भी की और कहा "कोकिला मेरी रिश्तेदार है,और मेरी इच्छा है कि मेरी मां हमारे साथ जश्न मनाने के लिए यहां होती.एक्टर ने आगे यह भी कहा की मेरी मां  74 साल की हैं और उनका स्वास्थ्य खराब हैi सी वजह से वो शादी में न आ सकी.एक्टर ने आगे यह भी बताया की इस शादी ने कोकिला का सपना पूरा कर दिया है जो उन्होंने युवावस्था से संजोकर रखा था"


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp