Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऑपरेशन चांडिल की सफलता के बाद नौसेना दल को रक्षा राज्य मंत्री ने किया सम्मानित।

State Defence Minister Honore Navy Team

रांची। चांडिल डैम में नौसेना द्वारा सफल रेस्क्यू ऑपरेशन कर लौट रहे जवानों को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सम्मानित किया। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री ने कहा हमें अपने नौ सैनिकों के वीरता और साहस पर गर्व है। चांडिल डैम में लबालब भरे पानी में कठिन परिश्रम से दो लापता पायलट के साथ लापता एयरक्राफ्ट को खोज कर बाहर निकाला। मौसम अनुकूल नहीं होने के बावजूद नौसेना के जवानों के अथक प्रयास से यह ऑपरेशन सफल रहा

हमारी सेना सिर्फ युद्ध के लिए नहीं होती, वह हर परिस्थिति में देश की सेवा के लिए होती है। इंडियन नेवी ने एक बार फिर से यह प्रमाणित किया है।  रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सभी जवानों के साथ संवाद किया। नौसेना के दल से विमान और उसके लापता पायलट के शव को निकालने के लिए हुए सफल ऑपरेशन के अनुभवों को सुना। इस पूरे घटनाक्रम में इन वीर जवानों ने जो धैर्य, वीरता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है, वह अद्वितीय है। इन जवानों का हौसला बढ़ाकर, इनसे मिलकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। 

_*ऑपरेशन चांडिल शामिल रहे ये जवान।*_

कमांडर जन्मे जय सिंह, 

लेफ्टिनेंट राजीव कुमार पटेल, 

राजवीर सिंह सैनी, एमसीपीओ द्वितीय सीडी, 

आकाश सिंह, एलएससीडी

प्रदीप कुमार खैरवा, एलएससीडी

-शुभम थांगे, एसईए सीडी

अभिनव सिंह, एसईए आई सीडी

रिंकू चाहर, एसईए आई सीडी

अमरदीप, एसईए आई सीडी

गुरप्रीत सिंह, एसईए आई सीडी

ओंकार सिंह, एसईए प्रथम सीडी

मुकुल, एसईए II सीडी

शिवम केवट, एसईए द्वितीय सीडी

युवराज, एसईए II सीडी

रोहित कुमार, एसईए II सीडीटीम एचएसयू कमांडर वरुण गुप्ता , 

 सोनू कुमार, पीओ(एचवाई)सागर, एलएस (एचवाई) रोहित, एलएसएवीचवाई)ए रमेश, एलएमई

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp