Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारी भीड़ के बीच उलगुलान न्याय महारैली में चली लाठी और कुर्सियां,जानें वजह..

Sticks and chairs used in Ulgulan Nyaya Maharally amidst hug

RANCHI:-INDIA गठबंधन की रांची में आयोजित उलगुलान न्याय महारौली में कार्यकर्ताओं ने अपनी ही नेता के खिलाफ उलगुलान कर दिया.इस रैली में कार्यर्कताओं ने कुर्सियां और लाठियां चलाई,जिसमें की कार्यकर्ताओं को चोटें लगी.गोपाल नामक एक कार्यकर्ता का सिर फट गया है.मौके पर करीब 10 मिनट तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही .हंगामा करने वाले कार्यकर्ता चतरा में बाहरी उम्मीदवार देने का आरोप लगा रहे थे.

बताते चलें कि रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) की तरफ से उलगुलान न्याय रैली का आयोजन किा गया है जिसमें पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के साथ ही आरजेडी से तेजस्वी यादव,दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी,कांग्रेस समेत कई अन्य राजनेता शामिल हो रहें हैं.इस महारौली में अच्छी भीड़ जुटी है.इसी के बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है जिससे कुछ देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही .

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp