Join Us On WhatsApp
BISTRO57

300 करोड़ी क्लब में शामिल होने से बस थोड़ी ही दूर 'स्त्री 2', जानिए 8वें दिन का कलेक्शन

'Stree 2' is just away from joining Rs 300 crore club, know

'स्त्री 2' की कहानी लोगों को इतनी पसंद आ रही कि अब तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा हुआ है. इस फिल्म का 15 अगस्त को अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा सहित कई फिल्मों के साथ महाक्लैश हुआ था. लेकिन 'स्त्री 2' ने इस सबका पानी भरवा दिया है. जहां अक्षय और जॉन की फिल्में थिएटर्स में दर्शकों की राह तकती नजर आ रही हैं तो वहीं 'स्त्री 2' के सभी शोज के बाहर हाउसफुल के बोर्ड लगे हैं. इसी के साथ श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी हर दिन शानदार कलेक्शन कर रही है. 

एक हिंदी वोबसाइट की माने तो, 'स्त्री 2' ने ऑडियंस पर ऐसा जादू कर दिया है कि इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में हर दिन दर्शकों की खूब भीड़ उमड़ रही है. वैसे इसकी कहानी में दम भी है और स्टारकास्ट की परफॉमेंस भी शानदार है. जिसके चलते 'स्त्री 2' इस वक्त तमाम नई फिल्मों की भीड़ के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज कर रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में खूब धमाल मचाया और अब ये दूसरे वीक में एंट्री कर चुकी है. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो 'स्त्री 2' ने एक हफ्ते में 274. 35 करोड़ की कमाई की है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

इधर, सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट की माने तो, 'स्त्री 2' ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 16 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ 'स्त्री 2' का 8 दिनों का कुल कलेक्शन अब 290.85 करोड़ रुपये हो गया है. इस साल कल्कि 2898 एडी के बाद 'स्त्री 2' ही है जिसने बॉक्स ऑफिस की रौनक बढ़ा दी है. इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है और इसी के साथ 'स्त्री 2' ने खूब कारोबार भी कर लिया है. वहीं अब ये फिल्म 300 करोड़ से इंचभर दूर रह गई है. फिल्म ये आंकड़ा शुक्रवार को पार कर लेगी और साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp