Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सुनिधि चौहान ने 19 साल की उम्र में मुस्लिम लड़के से की थी शादी ...

Sunidhi Chauhan married a Muslim boy at the age of 19...

बॉलीवुड में बहुत ऐसे सितारे ऐसे हैं जो अपने प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं.ऐसे में एक फीमेल सिंगर हैं जो अपने शादी को लेकर काफी चर्चा में रही है.हम बात कर रहे हैं सुनिधि चौहान की .जिन्होंने ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर मुस्लिम लड़के से शादी की थी.लेकिन कहते है न हर रिश्ता कामयाब नहीं होता, यही हाल हुआ सुनिधि चौहान की शादी में.इनकी शादी केवल  1 साल ही टिक पाई और वो अपने पति से अलग हो गई. सुनिधि चौहान ने अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत दर्द झेला है. सिंगर ने 18 साल की उम्र में कर ली थी और 19 साल में उनका अपने पति से  तलाक हो गया था.

लेकिन इस समय सुनिधि चौहान अपने करियर की बुलंदियों पर हैं.सिंगर का हर गाना जैसे ही रिलीज होता है वैसे ही हर जगह छा जाता है.सिर्फ इतना ही नहीं वो बहुत सारे टूर भी करती हैं.जिसके बारे में वो फैंस को सोशल मीडिया पर  हमेशा जानकारी देती रहती हैं.

सुनिधि चौहान ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए है .कई सालों तक अपने करियर पर ध्यान देने के बाद सिंगर के लाइफ में  एक बार फिर प्यार की एंट्री हुई .सुनिधि ने साल 2012 में म्यूजिक कंपोजर हितेन सोनिक से शादी की . उनकी दूसरी शादी से उनका एक बेटा है.सुनिधि अक्सर अपने पति और बेटे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp