Join Us On WhatsApp
BISTRO57

करोड़ों की लागत वाला ढहा पुल तो आग बबूला हुए सुशील मोदी, CM से पूछा 5 सवाल

Sushil Modi became enraged when the bridge costing crores co

सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के ध्वस्त होने के बाद बिहार की सियासत में खूब बवाल देखने के लिए मिल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमले बोले जा रहे हैं. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग भी की जा रही है. इस बीच राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्विटर के जरिये सीएम नीतीश कुमार को जबरदस्त घेर लिया और ताबड़तोड़ 5 सवाल पूछ दिए. दरअसल, सुशील मोदी ने कहा कि, जो लोग प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से बालासोर रेल दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने की मांग कर रहे थे, वे क्या बिहार में निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज महासेतु का एक हिस्सा फिर से ढह जाने की जिम्मेदारी लेंगे?

सुशील मोदी ने यह भी कहा कि, क्या महासेतु मामले में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कोई कार्रवाई करेंगे? जो लोग गैसल रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेकर नीतीश कुमार के इस्तीफा देने की कथा सुना रहे थे, वे महासेतु के पाये ढहने पर चुप क्यों हैं? सुशील कुमार मोदी ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार से पांच सवाल पूछे -

1.जब महासेतु का एक हिस्सा टूटा और आइआइटी रुड़की को इसकी जांच सौंपी गई, तब उसकी अंतरिम रिपोर्ट का इंतजार किये बिना निर्माण की गति क्यों बढ़ा दी गई?

2.जब विधानसभा में डा. संजीव ने पुल का पाया कमजोर होने का सवाल उठाया, तब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किस आधार पर क्लीनचिट दे दी?

3. अगर पुल का एक हिस्सा खुद नहीं टूटा, बल्कि डिजाइनिंग की गलती के कारण उसे तोड़ा जा रहा था, तो उस जगह से मजदूर लापता कैसे हो गए?

4. साल भर पहले जब महासेतु का एक हिस्सा टूटा, तब निर्माण एजेंसी के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

5. प्रस्तावित महासेतु का शिलान्यास होने के 8 साल बाद भी निर्माण पूरा क्यों नहीं हुआ?

राज्यसभा सांसद ने यह भी कहा कि, सरकार यदि कुछ छिपा नहीं रही है, तो उसे इन सवालों का तथ्यपूर्ण और विश्वसनीय उत्तर देना चाहिए. वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इन सवालों पर क्या कुछ रिएक्शन आता है. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp