Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सुशील मोदी की CM Nitish से बड़ी मांग, महासेतु मामले की जांच CBI से कराएं

Sushil Modi's big demand from CM Nitish, get Mahasetu case i

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार को पूरी तरह घेर लिया है. अब शुशील मोदी ने इस मामले में सीएम नीतीश कुमार से बड़ी मांग कर दी है. दरअसल, सुशील मोदी ने पुल टूटने को लेकर इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. ट्विटर के जरिये सुशील मोदी ने लिखा कि, जब बालासोर रेल दुर्घटना की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त के अलावा सीबीआई से भी करायी जा सकती है, तो बिहार में निर्माणाधीन महासेतु के बार-बार ढहने की जांच भी तकनीकी कमिटी की जांच के साथ-साथ सीबीआई से भी कराई जा सकती है.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, महासेतु के डिजाइन में गलती थी या नहीं, इसकी जांच तो तकनीकी विशेषज्ञ ही करेंगे, लेकिन ऐसे कई सवाल हैं, जिनकी जांच वे नहीं कर सकते. निर्माण कार्य में इतनी देर क्यों हुई, जिससे इसका बजट 600 बढाकर 1710 करोड़ रुपये करना पड़ा? किनको लाभ पहुंचाने के लिए निर्माण में लापरवाही बरती गई? महासेतु निर्माण में अनियमितता, प्रशासनिक लापरवाही, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को राजनीतिक संरक्षण देने जैसे मामले की जांच सीबीआई ही कर सकती है. जब पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया और वे ही इसके निर्माण की मानीटरिंग कर रहे थे, तब कहां गलती हुई, इसकी जांच तकनीकी कमेटी कैसे कर सकती है?

सुशील मोदी ने आगे यह भी कहा कि, जिस एजेंसी की गलती से महासेतु के पाये बार-बार ढहते रहे हैं, उसी एजेंसी से नया पुल बनाने की बात सरकार कैसे कह सकती है? क्या निर्माण एजेंसी से इस बात का करार हुआ है कि पुल गिरने या निर्माण में गड़बड़ी पाये जाने पर नया पुल भी उसे ही बनाना पड़ेगा? यदि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ, तो पहले वाली एजेंसी से नया महासेतु कैसे बनवाया जा सकता है? अब अगर नया पुल बनेगा, तो फिर नौ साल लगेंगे और इसका बजट भी 3000 करोड़ तक बढ़ सकता है। उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp