Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रांची के बुढ़मू थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने की बड़ी कार्रवाई...

Suspend Police Station Incharge

बुढ़मू में छापर स्थित दामोदर नदी बालू घाट मे उग्रवादियों ने छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया। यह घटना मंगलवार देर रात करीब 12 बजे हुई थी। इस घटना के बाद एसएसपी चंदन सिन्हा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार कुमार एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। वहीं रितेश महतो को थाना प्रभारी बनाया गया है।

*लेवी को लेकर दिया गया है घटना को अंजाम*

लेवी को लेकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल किसी उग्रवादी संगठन ने इसकी जिम्मेवारी नहीं ली है। लेकिन कहा जा रहा है कि जेजेएमपी कमांडर राहुल तुरी उर्फ़ अलोक जी ने वाहनों को आग के हवाले किया है। इनका मकसद डर का माहौल पैदा कर बालू कारोबारियों से लेवी वसूलना है।

*छापर बालू घाट बना उग्रवादियों व अपराधियों का अड्डा*

करोड़ों की अवैध उगाही के कारण छापर बालू घाट उग्रवादियों और अपराधियों का चरम अड्डा बन गया है। आये दिन यहां कभी उग्रवादी तो कभी अपराधी वाहनों में आगजनी करते हैं। इस पर लगाम लगाना झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। बुढ़मू छापर घाट में टीएसपीसी, जेजेएमपी, पांडेय गिरोह, अमन साव गिरोह, अलोकजी गिरोह, वीएस तिवारी गिरोह पूर्ण रूप से सक्रिय है। इन गिरोह को अवैध उगाही की राशि जाती है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp