Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तनु वेड्स मनु 3 जल्द होगा रिलीज़ , आनंद एल राय ने दी पक्की खबर..

Tanu Weds Manu 3 will be released soon, Aanand L Rai gave th

आनंद एल राय की फिल्म " तनु वेड्स मनु" जो साल 2011 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी वो काफी लोगों द्वारा पसंद की गई ,जिसके बाद इस फिल्म का सेकंड पार्ट भी लाया गया था.वही अब इस फिल्म के मेकर ने इसके थर्ड पार्ट को लाने का ऐलान कर दिया है.इस फिल्म में आर माधवन और कंगना रनौत ने मुख्य किरदार निभाया था.पहले दोनों फिल्मों को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार रिव्यूज दिए थे और दोनों ही फिल्मों ने जमकर कमाई भी की थी.अब फैंस जानकर खुश होंगे कि इसका तीसरा पार्ट आ रहा है.

मालूम हो की तनु वेड्स मनु के थर्ड  पार्ट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.इस बीच अब ये जानकर फैंस खुश होंगे कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट आने वाला है.इस बात की जानकारी खुद आनंद एल राय ने दी है.एक मीडिया चैनल से बार करते हुए उन्होंने बताया की ”तनु वेड्स मनु एक ऐसी फ्रैंचाइजी है,जो तीसरे पार्ट की डिमांड करती है. इसके पीछे वजह है कि ये किरदार बहुत खूबसूरत है और उन्हें बहुत खूबसूरती से माधवन और कंगना ने निभाया है. वो किरदार कहानी कहानी से थोड़े बड़े हो गए है.”

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp