Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कार्तिक-कियारा के 'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर आउट, दर्शकों का जीता दिल

Teaser out of Karthik-Kiara's 'Satyaprem Ki Katha', won the

BOLLYWOOD : बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म  'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर आउट हो गया है. दर्शकों द्वारा टीजर को खूब पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही कियारा आडवाणी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट के जरिये  'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर शेयर किया और उसके बाद से कमेंट की बौछार हो गई है. कियारा आडवाणी के फैंस जमकर उनकी वाहवाही कर रहे हैं. तो वहीं एक बार फिर उनके कातिलाना अंदाज के दीवाने हो गए हैं. बता दें कि,  'सत्यप्रेम की कथा' का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. लेकिन, अब उनका इंतजार खत्म हो रहा है. आज टीजर आउट हो गया है और पूरी फिल्म 29 जून 2023 को रिलीज होगी. 

इससे पहले कियारा आडवाणी ने कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल-भुलैया 2' में स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म में दोनों के शानदार किरदार ने दर्शकों के दिल पर राज किया. दोनों की जोड़ी ने कमाल कर दी और फैंस एक बार फिर दोनों को साथ देखना चाह रहे थे. वहीं, अब फैंस का इंतजार खत्म हो रहा है. इस टीजर ने दर्शकों के अन्दर उत्साह भर दिया है. 'सत्यप्रेम की कथा'  का टीजर दर्शकों द्वारा खूब तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस टीजर में कार्तिक आर्यन बैकग्राउंड डायलॉग दे रहे हैं.   

कार्तिक आर्यन का डायलॉग कुछ इस तरह है 'बातें जो कभी पूरी ना हों, वादे जो अधूरे हों, हंसी जो कभी कम ना हो, आंखें जो कभी नम ना हो और अगर हो तो बस इतना जरूर हो आंसू उसके पर आंखे मेरी नम हो. ' कार्तिक आर्यन के इस डायलॉग ने धमाल मचा मचा दिया है. दर्शक बस अब पूरी फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये भी बता दें कि, 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया था. जिसके बाद दर्शकों को 'सत्यप्रेम की कथा' से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.  

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp