Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लालू के ज्यादा संतान वाले तंज पर नीतीश कुमार को तेजस्वी का करारा जवाब,जारी कर दी सूची..

Tejashwi's befitting reply to Nitish Kumar on Lalu's allegat

DARSH NEWS DESK:-BIHAR के सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी सभा में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर ज्यादा बच्चे पैदा करने को लेकर तंज कसा था जिसके बागद लालू के छोटे लाल सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस तंज पर अपनी बात रखी है.

तेजस्वी यादव ने अपने बयान में ये आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार किसी के बच्चों आदि पर आम तौर पर नहीं बोलते हैं पर कुछ उनके सहयोगी उनसे जबरदस्ती इस तरह की बाते बुलवा रहे हैं.इसके साथ ही तेजस्वी ने उन परिवारों का लिस्ट जारी किया है जिस परिवार में ज्यादा बच्चे हुए.

तेजस्वी यादव ने लिखा है कि  "मैं शुरू से ही कह रहा हूँ कि आदरणीय नीतीश कुमार जी बच्चों इत्यादि पर ऐसा बोल नहीं सकते लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें घेर रखा है, उनसे ऐसा बुलवाया जा रहा है। जो लोग उनसे ऐसा बुलवा रहे है उनकी जानकारी के लिए बता दूँ कि :- 


𝟏. महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस 𝟏𝟒 भाई-बहन थे।

𝟐. संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर 𝟏𝟒 भाई-बहन थे और वे अपने माता-पिता की अंतिम संतान थे।

𝟑. प्रखर विद्वान और भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति श्री वी.वी गिरी के 𝟏𝟒 बच्चे थे।

𝟒. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी 𝟕 भाई-बहन थे।

𝟓. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी स्वयं 𝟓 भाई-बहन हैं

𝟔. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 𝟔 भाई-बहन हैं।

𝟕. प्रधानमंत्री मोदी के पिता दामोदर दास जी 𝟕 भाई-बहन थे।

𝟖. प्रधानमंत्री मोदी के चाचा नरसिंह दास जी के 𝟖 बच्चे है।

𝟗. गृहमंत्री अमित शाह 𝟕 भाई-बहन है। 𝟔 बहनों के बाद 𝟕वाँ नंबर इनका है।

𝟏𝟎. पटना साहिब के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 𝟕 भाई-बहन है।

𝟏𝟏: तेलंगाना के पूर्व 𝐂𝐌 के. चंद्रशेखर राव जी 𝟏𝟎 भाई बहन हैं

𝟏𝟐.राष्ट्रगान लिखने वाले रवीन्द्र नाथ टैगोर जी 𝟕 भाई-बहन थे।

𝟏𝟑. पूर्व प्रधानमंत्री श्री देवेगौड़ा जी के 𝟔 बच्चे है।

𝟏𝟒. पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरसिम्हा राव जी के 𝟖 बच्चे है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp