Join Us On WhatsApp
BISTRO57

क्या छिन जाएगा तेजस्वी यादव का 'ताज'? इस्तीफे के सवाल पर लोगों के जवाब ने चौंकाया

tejashwi yadav resignation cvoter survey

देश में सियासी माहौल गर्माया हुआ है. वहीं, बिहार में भी राजनीतिक उठापटक जारी है. महाराष्ट्र के बाद बिहार की राजनीति भी गरमाई हुई है. लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में सीबीआई ने हाल ही में एक चार्जशीट फाइल की जिसमें उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है.

नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में सीबीआई ने एक चार्जशीट फाइल की थी जिसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है. आरोप है कि साल 2004 से 2009 के बीच में इस घोटाले को अंजाम दिया गया था और नौकरियों के बदले लालू परिवार को जमीनें या तो तोहफे में दी गईं या फिर बेची गईं. 

वहीं, इस मामले पर तेजस्वी का नाम आने के बाद बीजेपी लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही है. बीजेपी नेता कह रहे हैं कि नैतिकता के आधार पर बिना देर किए तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.  इस मामले में तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी के साथ-साथ अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. 

अब इसको लेकर बिहार की राजनीति में उथल पुथल मची हुई है. ऐसे में सी वोटर ने एक त्वरित सर्वे किया और जनता के मूड को भांपने की कोशिश की कि आखिर बिहार की जनता इस पूरे घटनाक्रम को किस तरह से देखती है.


बिहार का त्वरित सर्वे: लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट के बाद क्या तेजस्वी को इस्तीफा देना चाहिए?- स्रोत- सी वोटर


हां-47%

नहीं-42%

पता नहीं-11%


सर्वे में सबसे ज्यादा 47 फीसदी लोगों ने कहा कि लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट के बाद तेजस्वी यादव को इस्तीफा दे देन चाहिए. 42 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया. 11 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में 'पता नहीं' है.


इसके अलावा, एक सवाल ये भी रहा कि...मांझी का दावा है कि जेडीयू टूट जाएगी, नीतीश के साथ 4-5 विधायक बचेंगे, मांझी के दावे से आप सहमत हैं? इस पर भी लोगों ने चौंकाने वाले जवाब दिए हैं.


हां-38%

नहीं-51%

पता नहीं-11%


साथ ही पूछा गया कि...क्या आपको लगता है कि सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं?


हां- 34%

नहीं- 48%

पता नहीं- 18%

HAM प्रमुख का बड़ा बयान, CM Nitish को Tejashwi Yadav से ले लेना चाहिए इस्तीफा

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp