Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी यादव की बढ़ी मुस्किल ईडी ने चार सीट दाखिल किया

Tejasvi yadv ki badhi muskil ed ne char sit dakhil kiya

जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में ED ने RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य ग्यारह आरोपियों के खिलाफ 96 पहला सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया है अदालत ने आरोप पत्र और दस्तावेजों की जांच के लिए मामले को 13 अगस्त के लिए सूचीबद्ध किया है इस मामले में अब अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी। 


दरअसल पूरा मामला वर्ष 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे आरोप है कि लालू ने पद पर रहते हुए परिवार को जमीन हस्तांतरित के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवाई CBI ने यह भी आरोप लगाया था कि रेलवे में की गई भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के दिशा निर्देशों के अनुरुप नहीं थीं।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp