Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी ने कहा सीएम नीतीश गार्जियन है ऐसा नहीं करना चाहिए था

Tejsvwi ne kha cm nitish garjiyn hai aesa nhi karna chahiye

चुनाव प्रचार से लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा काफी अच्छा माहौल है लोग जो कह रहे हैं पूरा उम्मीद है की बिहार के चौंकाने वाले निर्णय आएंगे और दूसरी बात प्रधानमंत्री जी ने जवाब नहीं दिया उनके पास जबाब है ही नहीं उनके पास कोई जवाब नहीं है परिवारवाद भी भूल गए जब  हम लोग ने भ्रष्टाचार पर ट्वीट किया तो उस पर भि  कुछ् नहीं बोले लेकिन बात समझाना पड़ेगा यह चुनाव है चुनाव में प्रधानमंत्री आते हैं फिर चले जाएंगे फिर 5 साल बाद चुनाव में आएंगे लेकिन आज जहां सभा कर रहे थे पिछली बार आए थे तो बोले थे वहां के चीनी मिल के चालू करवाएंगे 10 साल हो गया अभी तक चीनी मिल चालू नही हुआ है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा  बिहार में पलायन कैसे रोकेगा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया आप महंगाई पर बताइए हर चीज महंगा होता चला जा रहा है गरीबों के थाली में से दाल रोटी गायब हो गया है ।किसानों का आय दुगुना क्यू नही हुआ आप पक्का घर दे रहे थे जो बेघर है कहां गया उनके वादे चुनाव है झुनझुना है कुछ भी बोलते हैं अंत तक यही रिजल्ट आएगा चुनाव है झुनझुना है कुछ भी बोलेंगे  रिजल्ट यही आएगा हिंदू मुसलमान ही करना पड़ेगा बीजेपी को और उनको ही मतलब नहीं है बीजेपी के पास कुछ बोलने के लिए नहीं है क्या बोलेंगे आज हमने नीतीश जी का चित्र दिखा मोदी जी का पैर उन्होंने छुआ हम बहुत शर्मिंदा हुए इतने बुजुर्ग व्यक्ति होकर हमको बहुत बुरा लगा हमारे गार्जियन है  नीतीश कुमार बुजुर्ग है लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने हुए हैं  मोदी जी का थाली को छिना था बिहार में गुजरात के मुख्यमंत्री राहत के लिए पैसा दिया था लौटा दिया था मुख्यमंत्री जी ने आज मुख्यमंत्री जी को पैर छूना पड़ रहा है आप लोग से हर समय बोलते थे अटल जी और आडवाणी जी का जमाना अलग था और पैर छू रहा हमको बहुत पीड़ा हुई है संजय झा के यह कहने की नौकरी तेजस्वी ने अकेले नहीं दिया उनके हाथ से हमने बटवाया सबसे पहली बार नौकरी की बातें किसी नेता के मुंह से आपने सुनी थी सवाल लोग जब नीतीश जी के साथ थे जब नही कहते  थे तो लोग सवाल पूछते थे की नौकरी कब देंगे हमारा डिपार्टमेंट का शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग किसके पास था यह सब यह बकवास कर रहे हैं मंच पर बैठे रहते थे। शिक्षा मंत्री के बारे में यह बोलने की कभी विभाग नहीं गए  कहा  बकवास है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp