Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी यादव जा रहे रांची इंडिया गठबंधन की रैली में भाग लेने

Tejsvwi yadv ja rhe Ranchi,India gthbndhn ki raili me bhag l




 नीतीश कुमार के अगल-बगल में जो चार-पांच लोग हैं उन्होंने नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है हम इसका खुलासा करेंगे. हम नीतीश कुमार की चिंता करते हैं उन्होंने जो हम पर बोला है कि वह उनका आशीर्वाद है. हम जब उनके साथ थे तब बेटे के रूप में थे. वह हमारे पिता तुल्य है लेकिन यह संस्कृत में भी नहीं है किस तरह की बात बोले.


 हम रांची जा रहे हैं  कल्पना सोरेन जी ने हमें बुलाया है.


 मतदान कम होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी लोगों को निकल के मतदान करना चाहिए और बदलाव के लिए वोट करना चाहिए. मतदान करें जो आपके लिए काम करें बकवास नहीं करें झूठ बोलने वाले के लिए मतदान न करें. भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से बैक फुट पर चली गई है. इस बार के चुनाव में स्थानीय मुद्दा हावी है. भाजपा नेता 14 का बोला हुआ काम किया ना 19 का बोला हुआ काम किया.


 पूर्णिया के चुनाव पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान. हम चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं किसी पर टीका टिप्पणी करने नहीं जा रहे हैं. 


 तेजस्वी यादव का बड़ा बयान 365 दिन भारतीय जनता पार्टी सभी बड़े नेताओं को बिहार बुला लेगी मेरा रिजल्ट उतना ही अच्छा होगा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp