Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

Tejsvwi yadv ka bda byan

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान कहा 


नीतीश कुमार के द्वारा यह कहने के 2005 के पहले क्या हालात थे  तेजस्वी यादव ने कहा 


क्या हो रहा है आप सब लोगों ने देखा नीतीश कुमार  कहते हैं मीडिया पर कब्जा हो गया 


अब क्या हुआ 


नीतीश जी के सब साथ हम थे तो कहते थे अच्छा काम कर रहा है नौजवान है नौकरियां मिल रही है नौकरियां दे रहे हैं यही कहते थे नीतीश कुमार जी 


नीतीश कुमार जी के प्रति हम लोगों का सम्मान है 


लेकिन आप बताइए मोदी जी के बारे में अमित शाह जी के बारे में 2 महीने के पहले कहते  थे 


यह लोग कोई काम करता है सब हम कर दिए हैं 


मोदी जी के बारे में यही बात बोलते थे कोई काम करता है क्या अपने मंत्रियों को बैठक बोलते थे कि बिहार को पैसा नहीं दे रहा 


आज क्या हो गया मुख्यमंत्री जी की बात को हम लोग अब नहीं देख रहे हैं 


लेकिन इस पर अधिक टिका टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है 


वह दौड़ जो लालू जी के सामाजिक न्याय का रहा पहले लोग जो रसूख वाले लोग थे गरीब और छोटी-छोटी जातियों को उठने बैठने नहीं देते यह परिवर्तन कहा से आया।।


किसने दिया आज कोई भी समाज अपने अधिकार के लिए लड़ सकता है खड़ा हो सकता है 


यह काम लालू जी ने किया


हालत हो गई है पर  हमको वह तस्वीर बिल्कुल पसंद नहीं आई  4000 एमपी बना रहे हैं वह तो मोदी जी को कितना पार्लियामेंट बनाना पड़ेगा 


5 लाख नौकरी कौन दे रहा है विजय चौधरी पर पलटवार् किया पढ़ाई दवाई और शिक्षा पर कौन बोल रहा है 


कार्रवाई पर कौन बोला मेरा भाषण सुनते भी है सुनते तो इग्नोर नहीं करते हम तो बोल रहे हैं कि 17 साल से एनडीए की की सरकार थी 



 कई बार से उनके सांसद 10 साल से 15 साल जीत गये है 


कही कारखाना लगे नही  नहीं गरीबों को दूर हुई 



आज मोदी नही मुद्दे की बात होनी चाहिए।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp