Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी ने बेटी के आशीर्वाद से शुरू की जन विश्वास यात्रा

Tejswi ne beti ke ashirbad se shuru ki Jan vishvas yatra

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जन विश्वास यात्रा पर निकल गए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अपनी मां की ममता पिता की क्षमता के साथ जनता के बीच जा रहे हैं नीतीश कुमार का ना कोई विजन है ना गठबंधन बदलने का कोई रीज़न है. माता की ममता पिता की क्षमता और पत्नी की समता को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं अपने मालिक के भी जा रहे हैं जी मालिक ने हमारी पार्टी को दो-दो बार बिहार में सबसे बड़ा दल बनाया है. जनता की सेवा में हम लोग मिलकर के लगे हुए हैं हमने अपनी क्षमता के मुताबिक 17 महीने तक काम किया है. जो लोग कहते थे की नियुक्ति पत्र इतनी भारी संख्या में देना संभव है उन्हीं लोगों से हम लोगों ने नियुक्ति पत्र बंटवा दिया. नीतीश कुमार गठबंधन बदलने का भले जो रीजन बताएं. सच को आज कैसा उन्होंने कहा कि हम लोग डरते नहीं हैं  लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया और कहा जनता के बीच जा रहा है और आगे काम करेगा


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp