Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कलयुगी बेटा की करतूत,महज दरवाज़ा पीटने से रोकने पर पिता की कर दी हत्या..

The act of Kaliyuga's son, he killed his son just because he

DESK- सनसनी खेत खबर  बिहार के मुजफ्फरपुर से है, जहां एक कलयुगी बेटे ने महज रोक-टोक करने पर  अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया वहीं  पुलिस में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

   हत्या की यह घटना घटना मुजफ्फरपुर जिले के मामला बरूराज थाना क्षेत्र के अहिरोलिया गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार पिता राजेंद्र पासवान ने बेटे विनोद को घर का दरवाजा पीटने से रोका था, इसी के आक्रोश में राजेन्द्र ने बांस वाले डंडे से पिता पर हमला कर दिया. डंडा सिर पर लगने से सिर फट गया और बहुत सारा खून बहने लगा, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 


 का है. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई.घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के चीख पुकार से स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आसपास के लोगों ने आरोपी बेटे को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर बरूराज पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं आरोपी बेटे को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.


 घटना को लेकर मृतक की बेटी सीमा देवी ने बताया कि उसका भाई विनोद घर पर सबसे मारपीट करता है. उसकी शादी भी कराई गई थी, लेकिन पत्नी के साथ भी मारपीट करता था. इस वजह से पत्नी छोड़कर चली गई.मां के साथ भी मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया था, उनका इलाज चल रहा है, इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp