Join Us On WhatsApp
BISTRO57

गया से हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना, एयरपोर्ट पर हर सुविधाएं रही मौजूद

The first batch of Haj pilgrims left from Gaya, every facili

खबर गया जिले से है जहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से आज हज यात्रियों का पहला जत्था जेद्दाह के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहम्मद जमा खान, जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा एयरपोर्ट परिसर में लगाए गए विभिन्न स्टॉल में जाकर जानकारी प्राप्त किया।

साथ ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा लगाए गए विभागीय प्रदर्शनी, जहां अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, श्रवण श्रुति, आसमा इत्यादि का प्रदर्शन फ्लेक्स/बैनर के माध्यम से किया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन मंत्री द्वारा फीता काटकर किया गया। मंत्री एवं वरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शनी की काफी सराहना की गई तथा जिलेवासियों से अपील किया गया कि इस प्रदर्शनी में आकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ उठा सकते हैं।

इसके उपरांत मंत्रियों द्वारा हज यात्रियों से राज्य सरकार, जिला प्रशासन तथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा द्वारा हज यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। हज यात्रियों द्वारा बताया गया कि राज सरकार, जिला प्रशासन एवं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं से काफी खुश हैं एवं राज्य सरकार, जिला प्रशासन, गया तथा हवाई अड्डा को उत्तम व्यवस्थाएं के लिए धन्यवाद दिया। 

मंत्रियों द्वारा हज यात्रियों से हाथ मिलाते हुए जिले, राज्य एवं राष्ट्र के अमन, चैन, शांति के लिए दुआ करने की अपील की। साथ ही उन्होंने सभी हज यात्रियों की सफर अच्छे से पूरी हो, इसकी कामना भी की है। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, हज यात्रा जितेंद्र कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता अभिषेक कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी जिले के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp