Join Us On WhatsApp
BISTRO57

'देवरा पार्ट 1' की आज दिखेगी पहली झलक, फैंस हैं एक्साइटेड, जानिए रिलीज टाइमिंग

The first glimpse of 'Devra Part 1' will be seen today, fans

जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की फिल्म को लेकर दर्शक बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि, यह फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक हैं. यहां हम बात कर रहे हैं 'देवरा पार्ट 1' की. वहीं, इस मूवी के पोस्टर और गानों ने 'देवरा पार्ट 1'  के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को पहले ही बढ़ा दी गई है.  वहीं‘आरआरआर’ की रिकॉर्ड-तोड़ सफलता के बाद जूनियर एनटीआर ‘देवरा पार्ट 1’ के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने की तैयारी में हैं. इन सबके बीच फिल्म के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. 

लेकिन, फाइनली ‘देवरा पार्ट 1’ का ट्रेलर आज रिलीज हो रहा है.चलिए यहां जानते हैं ‘देवरा पार्ट 1’ का ट्रेलर किस टाइम रिलीज किया जाएगा. बता दें कि, कोराटाला शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित तेलुगु भाषा की एक्शन-थ्रिलर में जूनियर एनटीआर लीड रोल प्ले कर रहे हैं. साथ ही फिल्म से जाह्नवी कपूर साउथ में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में सैफ अली खान खतरनाक विलेन के किरदार में नजर आएंगे. इन सबके बीच बता दें कि ‘देवरा पार्ट 1’ का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर मंगलवार (10 सितंबर) को यानी आज मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा.

वहीं, रिलीज को लेकर बताया जा रहा है कि, ट्रेलर मंगलवार यानी 10 सितंबर को कलाकारों की मौजूदगी में मुंबई में लॉन्च किया जाएगा. देवरा फिल्म की आधिकारिक टीम द्वारा किए गए पोस्ट के मुताबिक ट्रेलर मंगलवार शाम 5:04 बजे जारी किया जाएगा. ‘देवरा पार्ट 1’को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड है. फिल्म के अब तक दो गाने रिलीज हो चुके हैं जिनमें जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री ने कमाल कर दिया है. बता दें कि, यह फिल्म 27 सितंबर 2024 को 5 भाषाओं - तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ की जाएगी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp