Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ियों ने सड़क पर गुजारी रात, फिर तो...

The players who came to participate in the badminton tournam

औरंगाबाद शहर के इंडोर स्टेडियम में बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे बिहार स्टेट जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में रविवार को आयोजित क्वार्टर और सेमी फाइनल का खिलाड़ियों ने बहिष्कार कर दिया है. खिलाड़ियों ने आयोजकों पर बदसलूकी करने एवं व्यवस्था बदतर होने का आरोप लगाया है. खिलाड़ियों ने जमकर हंगामा भी किया है. फिलहाल, टूर्नामेंट हंगामें की भेंट चढ़ गया है. बताया जाता है कि, औरंगाबाद में यह टूर्नामेंट 1 जून से शुरू हो गया, जिसका फाइनल 5 जून को खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में बिहार के 21 जिलों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. वहीं, हंगामा कर रहे खिलाड़ियों ने कहा कि, आयोजकों द्वारा उनके रहने के लिए जो व्यवस्था की है, वह बेहद घटिया है. 

खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि, शनिवार की रात सभी खिलाड़ियों ने सड़क पर गुजारी है. टूर्नामेंट के लिए पहले एंट्री फी 750 रूपये था. अब इसे बढ़ाकर एक हजार कर दिया गया है लेकिन इसके अनुरूप न रहने और न ही खाने की व्यवस्था गई. कहा कि, टूर्नामेंट में भाग लेने यहां आए कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक अपने खेल का प्रदर्शन कर बिहार का नाम रौशन कर चुके हैं लेकिन यहां उन्हें शनिवार की रात ही होटल से निकाल दिया गया और उल्टा खिलाड़ियों पर ही पीकर हंगामा करने का आरोप लगा दिया गया. हकीकत यह है कि उनके ठहरने की व्यवस्था सही नहीं थी और गर्मी से सभी खिलाड़ी परेशान थे. बस इसी बात की शिकायत करने पर उन्हें आधी रात में ही होटल से निकाल दिया गया.

खिलाड़ियों ने कहा कि, ऐसी स्थिति में वे जाते भी तो कहां. उन्होंने पूरी रात सड़क पर गुजारी. टूर्नामेंट का बहिष्कार कर रहे खिलाड़ियों ने कहा कि, अब हम खिलाड़ी न तो क्वार्टर फाइनल में भाग लेंगे और न ही सेमी फाइनल में. बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा लगातार हर टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता रहा है और रहने-खाने की व्यवस्था बदतर दी जाती है. वही स्थिति औरंगाबाद में भी उनके साथ लागू हुई. इधर, टूर्नामेंट के बहिष्कार के बाद आयोजकों द्वारा खिलाड़ियों का मान मनौव्वल किया जा रहा है. 

फिलहाल, मान मनौव्वल का दौर जारी है. इस मामले में औरंगाबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि, सभी खिलाड़ियों के रहने के लिए अलग-अलग होटल बुक किए गए थे, जिसमें से एक होटल में वोल्टेज की कमी के कारण एसी नहीं चल पा रहा था. इससे खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई लेकिन जानकारी मिलते ही रात के 12 बजे ही उनके लिए दूसरे होटल की व्यवस्था की गई. लेकिन, कुछ अन्य बातों को लेकर खिलाड़ियों को स्टेट से नाराजगी थी. इसी को लेकर उन्होंने दूसरे होटल में जाने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि, टूर्नामेंट को शुरू कराने की कवायद की जा रही है. नाराज खिलाड़ियों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp