Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ये 3 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे, BCCI का बड़ा फैसला

These 3 players will not play the second test match against

बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा. लेकिन, इस मैच से पहले बीसीसीआई की ओर से बड़ा फसला ले लिया गया है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को ईरानी कप 2024 के लिए मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वाड की घोषणा कर दी है. ये स्क्वाड इसलिए चर्चा में आ गए हैं क्योंकि इनमें 3 ऐसे प्लेयर शामिल हैं, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम से बाहर करके ईरानी कप में खेलने के लिए कहा गया है. 

बता दें कि, भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत अधिकांश खिलाड़ी कानपुर पहुंच चुके हैं और उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है. पहले मैच के प्रदर्शन को देखने के बाद दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना बेहद कम है. इधर, उन तीन खिलाड़ियों के नाम सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल हैं, जो दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. बता दें कि ये तीनों प्लेयर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया था. 

तो वहीं, अब ईरानी कप की जिम्मेदारी के कारण सरफराज, ध्रुव और यश दूसरे टेस्ट को भी मिस करने वाले हैं. एक तरफ सरफराज खान मुंबई की टीम के लिए खेलेंगे, दूसरी ओर ध्रुव जुरेल और यश दयाल को 'रेस्ट ऑफ इंडिया' टीम में जगह मिली है. इधर, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन से लेकर शार्दुल ठाकुर भी भारत की टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद में हैं. ये सभी खिलाड़ी ईरानी कप में बेहतरीन प्रदर्शन करके अगली शृंखलाओं के लिए टीम इंडिया में जगह के लिए दावेदारी ठोक सकते हैं. ईरानी कप की बात करें तो पिछली बार रेस्ट ऑफ इंडिया ने सौराष्ट्र को 175 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करके ट्रॉफी अपने नाम की थी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp