Join Us On WhatsApp
BISTRO57

2024 के अंत तक ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचायेगी धमाल, देख लीजिए पूर लिस्ट

These films will rock the box office by the end of 2024, see

साल 2024 के खत्म होने में अब से बस 4 महीने बाकी है. ऐसे में फिल्मों के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है कि, साल के अंत-अंत तक कई धांसू फिल्में रिलीज होने वाली है जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. पिछले दिनों स्त्री 2 ने दर्शकों का मनोरंजन किया. तो वहीं अब अन्य फिल्मों की बारी है. जिनमें ये सभी शामिल है... 

अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो कंगना रनौत की इंमरजेंसी 6 सितंबर 2024 को रिलीज हो रही है. कंगना मूवी में इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म के कॉन्टेंट पर कुछ लोग आपत्ति जता रहे हैं, वहीं कंगना के फैन्स मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इधर, सितंबर में ही सारा अली खान, अनुपमा खेर, अली फजल, पंकज त्रिपाठी स्टारर 'मेट्रो इन दिनों' रिलीज हो रही है. मूवी का जॉनर ड्रामा रोमांस है और रिलीज डेट 13 सितंबर 2024. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल है.

आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज हो रही है. यह एक्शन मूवी है. राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी, ड्रामा फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो भी 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. वहीं, रोहित शेट्टी की एक्शन, ड्रामा फिल्म सिंघम अगेन दिवाली 2024 के आसपास थिएटर्स में होगी. मूवी में दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं. टाइटल से ही पता चल रहा है, फिल्म सीक्वल है.

इसके अलावे धड़क का सीक्वल धड़क 2 नवंबर 22 को रिलीज हो रहा है. फिल्म के लीड एक्टर्स तृप्ति डिमरी, सिद्धांत चतुर्वेदी हैं. यह रोमांटिक फिल्म होगी. भूल भुलैया 3 के आने की खबरें भी नवंबर या दिवाली के आसपास थीं हालांकि मेकर्स ने डेट कन्फर्म नहीं की है. विकी कौशल की एक्शन, ड्रामा, हिस्ट्री फिल्म छावा 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली है. अगर पुष्पा 2 की डेट्स ना बदलीं तो इसका छावा के साथ क्लैश हो सकता है. मेकर्स 6 दिसंबर को पुष्पा के रिलीज की घोषणा कर चुके हैं. इधर, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लिवर स्टारर कॉमेडी फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी. यह वेलक फिल्म की तीसरी इंस्टॉलमेंट है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp