Join Us On WhatsApp
BISTRO57

इस एक्टर ने 12 फ्लॉप फिल्मों के साथ की थी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत...

This actor started his career in cinema with 12 flop films..

बॉलीवुड में हर साल कई लोग स्टार बनने आते हैं.जिसमें कुछ के सपने पुरे होते हैं तो कई के सप्से टूट जाते हैं.वही ऐसे भी कई इंसान सिनेमा जगत में आते हैं जो   ऑडियन्स के दिल में अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब होते हैं.एक ऐसा ही स्टार है जिसने करियर के शुरुआत में 12 फ्लॉप फिलेमें दी थीं और अब सुपरस्टार  हैं.हम जिस सुपरस्टार की बात कर रहे है उनका नाम है अमिताभ बच्चन.

जब बिग-बी  मुंबई आये थे तब वो बेंचों पर सोया करते थे और जब उन्होंने अपने करियर को शुरू किया तब एक्टर ने केवल दो हिट फिल्में दिए.जिस वजह से उनको एक नाम दिया गया वो है 'फ्लॉप न्यूकमर'.हालांकि,एक फिल्म ने उसकी जिंदगी करता है.एक रिपोर्ट की माने तो बिग-बी ने अभी तक  200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. वही यह कहा जाता है की जंजीर के बाद अमिताभ बच्चन की किस्मत बदल गई  थी. इमेज एक एंग्री यंग मैन वाली बन गई थी. उसके बाद से उन्हें फिल्मों में लीड रोल मिलने लगे थे .


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp