Join Us On WhatsApp
BISTRO57

स्कूल में इस बॉलीवुड एक्टर को मिला था डॉन का टाइटल ...

This Bollywood actor got the title of Don in school...

बॉलीवुड कै टैलेंटेड एक्टर रणदीप हुड्डा का आज  48वां जन्मदिन है.एक्टर ने सिनेमा जगत में हर तरह के किरदार के तौर पर अभिनय किया है.किक फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर हाईवे में हरियाणवी ट्रक ड्राइवर तक,हर किरदार को रणदीप हुड्डा ने बेहतर अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है.

रणदीप हुड्डा के पेरेंट्स चाहते थे की वो डॉक्टर बने. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.आप सभी को पता नहीं होगा की रणदीप हुड्डा पाने बचपन में बहुत शरारती थे  जिस वजह से उनके माता -पिता ने उन्हें सोनीपत के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने भेजा था.वही एक और बात हम आपको बता दे की रणदीप हुड्डा अपने स्कूल के समय में ‘रणदीप डॉन हुड्डा’के नाम से जाने जाते थे.रणदीप ने भले की अपनी स्कूली पढाई भारत में की हो पर अपने आगे की पढाई करने के लिए वो मेलबर्न चले गए, जहां उन्होंने ग्रेजुशन किया. इस दौरान अपना खर्च निकालने के लिए एक्टर कई तरह के काम भी किया करते थे.मीडिया में फैली ख़बरों के अनुसार उन्होंने  वेटर का काम, टैक्सी चलाया, एक चीनी रेस्तरां में भी काम किया था.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp