Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नया रिकॉर्ड बनाने की ओर 'तुम्बाड', करीना की 'द बकिंघम मर्डर्स' को दी मात

'Tumbbad' on the way to create a new record, beats Kareena's

लंबे समय से 'तुम्बाड' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए आखिरकार फिल्म रिलीज हो ही गई. फिल्म 13 सितंबर बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. बता दें कि, दर्शक सोहम शाह की फिल्म 'तुम्बाड' की री-रिलीज को लेकर पिछले काफी दिनों से एक्साइटेड थे. वहीं, फिल्म के रिलीज होने के बाद ऐसा लग रहा है कि 'तुम्बाड' पहली बार की तरह अब री-रिलीज में भी कई रिकॉर्ड बनाने वाली है. साथ ही री-रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' के ओपनिंग कलेक्शन को मात दे दी है.

खबर के मुताबिक, सैकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो, सोहम शाह की फिल्म 'तुम्बाड' ने री-रिलीज के पहले दिन भारत में कुल 1.50 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की है. जबकि करीना कपूर की मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.25 करोड़ रुपए ही कमा पाई है. इस तरह 'तुम्बाड' ने 'द बकिंघम मर्डर्स' को शिकस्त दे दी है. सोहम शाह स्टारर 'तुम्बाड' एक हॉरर-फैंटेसी फिल्म है जिसे राही अनिल बारवे ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गई थी. 

बता दें कि, ओटीटी पर 'तुम्बाड' को खूब सराहना मिली थी. अब फिल्म को दोबारा पर्दे पर रिलीज किया गया है और इसी बीच सोहम शाह ने फिल्म का सीक्वल अनाउंस कर दिया है. 14 सितंबर को सोहम शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म का एक टीजर शेयर करते हुए 'तुम्बाड 2' की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने लिखा है- 'तुम्बाड 2, प्रलय आएगा. करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' की बात करें तो ये एक मिस्ट्री-थ्रिलर है. फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है जिसमें करीना कपूर एक ब्रिटिश-भारतीय जासूस का रोल निभाया है जो बकिंघमशायर में मारे गए बच्चे की मौत की मिस्ट्री सुलझाती नजर आई हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp