Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सनी देओल की Border 2 को लेकर आया अपडेट

Update regarding Sunny Deol's Border 2

‘बॉर्डर 2’ फिल्म के सिनेमाघरों में लगने का इंतजार सभी को है.सनी देओल स्टारर इस फिल्म में कुछ दिन पहले ही दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन की एंट्री को लेकर चर्चा हुई है.जैसा की हम सभी जानते हैं फिल्म का पहला पार्ट 1997 में रिलीज हुआ था, जिसमें सनी के अलावा जैकी श्रॉफ,सुनील शेट्टी,पूजा भट्ट, अक्षय खन्ना, पुनित इस्सर, राखी जैसे स्टार्स थे.यह फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी.वही अब इस फिल्म के सेकंड पार्ट  ‘बॉर्डर 2’ को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनी देओल की मूवी ‘बॉर्डर 2’ 25 नवंबर से नार्थ इंडिया में फ्लोर पर जाने वाली है.बता दे कीअनुराग सिंह और उनकी टीम इस हफ्ते के अंदर स्थानों की खोज शुरू कर देगी.इस फिल्म की शूटिंग में जम्मू और श्रीनगर के दो जगहों को पहले से ही मुख्य लोकेशन के तौर पर चुन लिया गया है जहां मोवी के कुछ पार्ट्स शूट होंगे . बताते चले की "बॉर्डर 2" गणतंत्र दिवस 2026 पर रिलीज होने वाली है .वही इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से मई तक चलेगी. 




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp