Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना से रांची के बीच इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ...

Vande Bharat Express will stop at these stations between Pat

बिहार और झारखंड के मध्य चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है ,12 जून 2023 को इस ट्रेन का ट्रायल रन करने की तिथि तय की गई है . ये ट्रेन अपने ट्रायल रन के दौरान पटना जंक्शन से 12 जून की सुबह 6.55 बजे रवाना होगी और दोपहर एक बजे तक रांची पहुंच जायेगी .

ट्रेन के लुक की बात करे तो इस ट्रेन में कुल छह  कोच होंगे  जिसमे पांच कोच चेयरकार और एक कोच एग्जीक्यूटिव होंगे ,वही इस ट्रेन में एक बार कुल 530 पैसेंजर एक बार यात्रा का लुफ्त उठा पायेंगे, इस ट्रेन को दो लोकोपायलट द्वारा संचालित किया जाएगा. 



बता दे की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से होते हुए रांची जाएगी औजर अपने यात्रा के दौरान छह स्टेशनों पर रुकेगी  जिसमे जहानाबाद ,गया,कोडरमा,बरकाकाना ,हज़ारीबाग,मेसरा शामिल हैं , इन सभी  स्टेशनों में से गया और बरकाकाना दो ऐसे स्टेशन हैं जहां वंदे भारत ट्रेन के ठहराव का समय तय किया जा चुका है वहीं बाकी के चार स्टेशनों पर इस ट्रेन के रुकने का टाइम तय होना बाकी है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp