Join Us On WhatsApp
BISTRO57

विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को कह दिया खतरनाक !

Vicky Kaushal called Katrina Kaif dangerous

विक्की कौशल इन् दिनों अपनी फिल्म "Bad News " के प्रमोशन  में बिजी है इस फिल्म के "तौबा-तौबा" गाने में एक्टर अपने डांस मूव्स को लेकर पहले से सुर्खियों में है.इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी बीबी कटरीना से अपनी मुलाकात सहित कई मामलों पर बड़े खुलासे किए हैं.


पहली बार कैसे हुई थी कटरीना से मुलाकात 

विक्की कौशल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया की एक अवार्ड शो के दौरान उनकी कटरीना से पहली मुलाकात हुई थी ,जहा उन्होंने स्टेज पर अपनी परफॉरमेंस के दौरान ही एक पार्ट के तौर पर उन्हें प्रपोज किया था .जब विक्की कौशल से पूछा गया की क्या वह कटरीना से पहली मुलाकात में घबराये थे तो उन्होंने बताया की नहीं " मैं नहीं डरा था  हम एक अवार्ड फंक्शन में मिले थे मैं इवेंट होस्ट कर रहा था  मंच पर आने से पहले हम मंच के  पीछें मिले. वह पहली बार था जब मैंने अपना इंट्रो उनको दिया और उन्होंने अपना इंट्रो मुझे दिया .


नेचुरली ऑर्गेनिकली बढ़ा दोनों का रिश्ता 

विक्की कौशल ने आगे बताया की उनका रिश्ता नेचुरली ऑर्गेनिकली बढ़ा था.उन्होंने कहा जब कई बार हम दोनों मिले या बात किया हो उस समय हम दोनों ने कभी ये प्लान नहीं किया था की ऐसा कुछ होगा.जब हमने एक दुसरे से बात की थी ये हमारे एक इंटरव्यू का हिस्सा था जब कैमरे में चल रहे थे.हम दोनों के पास एक दुसरे का नंबर पर कभी भी हम द्पोनो ने कुछ भी जल्दबाजी में नहीं बात की .हम दोनों ने अपने रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से की थी,फिर समय आगे बढ़ा और हम दोनों ने एक दुसरे को पसंद कर के लाइफ में आगे बढ़ने का सोचा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp