Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दूसरी बार पिता बने विराट कोहली ,अनुष्का ने दिया बेटे को जन्म .

 VIRAT KOHLI

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर और फिल्मी दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक बार फिर से माता पिता बन गए है.इस बार इस कपल को लड़का हुआ है.ख़बरों के अनुसार उनके बेटे का जन्म 15 फरवरी 2024 को हुआ है.बता दे की दोनों ने मिल कर अपने बेटे का नाम 'अकाय'रखा है. बता दे की दोनों ने साथ में सोशल मीडिया के माध्यम से बेटे के जन्म की जानकरी दी है.बता दे की इन कपल की शादी साल 2017 में हुई थी और साल 2021  में इस कपल ने एक बेहद प्यारी बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम वामिका रखा था उर एक बार फिर इस कपल की लाइफ में ख़ुशी की लहर बेटे के रूप में दौर पड़ी है. इनके बेटे का जनाम्भारत में नहीं लंदन में हुआ है.

सबसे बड़ी बात तो ये है की कपल ने इस बेटे का जो नाम रखा है इसको लेकर हर जगह चर्चा हो रही है की इस नाम का मतलब है क्या ? तो हम आपको बता दे की अकाय नाम का यूं तो गूगल पर बहुत सारा मतलब देखने को मिला है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक इस नाम का मतलब है "फुल मून के पास या फुल मून की जगमगाती हुई रोशनी".इस नाम का सबसे दिलचस्प बात ये नाम असल यह एक तुर्की भाषा से निकलन हुआ शब्द है जो की है "Akay "पर विराट और अनुष्का ने इसमें एक और एक्स्ट्रा वर्ड जोड़ा है वो है "A"शब्द .

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp