Join Us On WhatsApp
BISTRO57

Nagar Nikay Chunav को लेकर वोटिंग जारी, मतदाताओं में दिखा गजब उत्साह

Voting continues regarding Nagar Nikay Chunav. Amazing enthu

बिहार के 31 जिलों में नगर निकाय चुनाव जारी है. सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई जो कि शाम 5 बजे तक चलेगी. चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर मतदाताओं का उत्साह भी खूब देखते बन रहा है. इस बीच दरभंगा जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 के लिए मतदान जारी है. जिले के जाले नगर परिषद के अलावे कमतौल अहियारी, घनश्यामपुर एवं बिरौल नगर पंचायत के लिए मतदान जारी है. ईवीएम के माध्यम से हो रहा मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा.

इस दौरान 94 मतदान केंद्रों पर कुल 71159 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जाले नगर परिषद के 25 वार्डों के लिए 47 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें कुल 33 हजार 7 सौ 32 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 17616 पुरुष एवं 16115 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं, कमतौल अहियारी नगर पंचायत के लिए 11 वार्डों के लिए 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 11737 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस दौरान जिले में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर 32 सेक्टर दंडाधिकारी, 5 जोनल दंडाधिकारी, 3 सुपर जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. 

वहीं, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. फिलहाल, शांतिपूर्ण मतदान जारी है. कड़ी धुप और भीषण गर्मी में भी लोग मतदान के लिए बड़े उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं. बता दें कि, पूरे 31 जिलों में मतदान के लिए कुल 1677 केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए कुल 816 पदों पर निर्वाचन संपन्न कराए जाने थे लेकिन इनमें से 9 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp