Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सेना के हेलीकॉप्टर से EVM लेकर बूथ पर पहुंचे मतदानकर्मी,जाने वजह..

Voting preparations complete, polling personnel reached the

PATNA:-लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान कल शुक्रवार को है.बिहार में पहले चरण में नक्सल प्रभावित गया,औरंगाबाद,नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है,यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं.

आज गया कॉलेज से मतदान कर्मियों को ईवीएम के साथ मतदान केन्द्र के लिए डीएम और एसएसपी की निगरानी में रवाना किया गया है.इन मतदान कर्मियों का बूथों पर पहुंचने का सिलसिला जारी है.

इस बीच नक्सल प्रभावित सुदरवर्ती जंगली इलाकों के बूथों पर मतदान कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को सेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जा रहा है. अति  नक्सलप्रभावित डुमरिया के चकरबंधा पहाड़ी पर स्थित सभी बूथों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान कर्मियों को पहुंचाया गया है। गया पुलिस के द्वारा बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चकरबन्धा थाना के कई मतदान केंद्रों पर उनके वास्तविक मतदान भवन में ही इस बार मतदान कराया जा रहा है ।हेलीकॉप्टर का उपयोग किए जाने से मतदानकर्मी के साथ ही स्थानीय लोग भी खुश है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp