Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जब सरेआम एक महिला अपने पति का कॉलर पकड़ घसीटने लगी, जानें वजह...

When a wife started dragging her husband by his collar in pu

JAMUI:-खबर जमुई कोर्ट से है,जहां पुलिस की मौजूदगी में  पति -पत्नी आपस में भिड़ गए और नाराज पत्नी अपने पति का कॉलर पकड़ कर उसे घसीटते नजर आई. वहीं पुलिस और वकील दोनों को एक दूसरे से अलग करते नजर आए. पति-पत्नी का कोर्ट परिसर में हाथापाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


दरअसल मुकदमे की सुनवाई के लिए पति -पत्नी कोर्ट पहुंचे थे.पति-पत्नी के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला अपने पति की कॉलर पकड़ पिटाई करते हुए साफ दिख रही है। पूरा मामले में देखते देखते कोर्ट परिसर में अफरा- तफरी मच गई। 

 दरअसल महिला अपने पति के दूसरी शादी कर लेने के कारण नाराज है और अपने हक के लिए केस लड़ रही है। उसी मुकदमे को लेकर सुनवाई के लिए जब  दोनों कोर्ट पहुंचे...पति को सामने देख महिला ने अपना आपा खो दिया और पति का कॉलर पकड़ कर की पिटाई करने लगी। काफी मशक्कत के बाद वहां मौजूद पुलिस वकील और लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। कोर्ट परिसर में ये प्रकरण चर्चा का विषय बना रहा।

 जमुई से धनंजय की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp