Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जब शादी के दौरान बदल गई दुल्हन, फिर दूल्हे ने..

When the bride changed during the wedding, the groom refused

Desk- बिहार के मुजफ्फरपुर में अजब गजब शादी का मामला आया है जिसमें शादी समारोह के दौरान ही दुल्हन बदल गई जिसके बाद दूल्हा नाराज होकर शादी करने से इनकार कर दिया है उसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा चला, अंत में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद थाने के मंदिर में दूल्हा-दुल्हन की शादी कराई गई.. इस शादी की चर्चा अब हर तरफ हो रही है.

  यह अजब गजब शादी मुजफ्फरपुर जिले के  बरूराज थाना क्षेत्र के धूमनगर बखरी गांव में हुई  है। मिली जानकारी के अनुसार यहां गायघाट से बारात आई थी। बैंड बाजे के साथ डांस करते हुए बाराती और दूल्हा दुल्हन के घर पहुंचा. बाराती नाश्ता करने में व्यस्त थे वहीं दूल्हा जयमाला का इंतजार कर रहा था.. इस बीच जब जयमाला के लिए दुल्हन आई तो दूल्हा उसे देखकर आश्चर्य में पड़ गया क्योंकि दुल्हन बदल गई थी. इसके बाद दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन बदले जाने और दूल्हा के नई दुल्हन के साथ शादी से इनकार के बाद हंगामा मच गया. दुल्हन पक्ष के लोगों ने बाराती और दूल्हा को बंधक बना लिया और जबरदस्ती शादी करने की बात करने लगे मामला पुलिस तक पहुंचा और मौके पर बरूराज थानेदार संजीव कुमार दुबे अपने दलबल के साथ पहुंचे, उन्होंने बंधक बने बारातियों को छुड़ाकर विदा किया. पुलिस टीम दूल्हा और पहले वाली दुल्हन को अपने साथ थाना ले आए. थानेदार ने  पहली वाली दुल्हन को भी शादी के लिए मनाया वहीं शादी से इनकार कर रहे दूल्हा को भी अपनी जिद छोड़कर पुरानी वाली दुल्हन से शादी करने को राजी कर लिया.उसके बाद पुलिस वाले ने थाने के मंदिर में ही दोनों की शादी करवा कर आशीर्वाद दे विदा कर दिया.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp