Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पति ने मोबाइल पर बात करते हुए कहा कि इससे तो अच्छा तुम मर जाओ,फिर पत्नी ने उठा लिया खौफनाक कदम..

While talking on mobile, the husband said that it would be b

DESK:-बदलते समय के साथ ही लोगों के जीवन मे तनाव बढ़ता जा रही है.आमलोग छोटी-छोटी बातें पर  बड़ा कदम उठा ले रहे हैं और यहां तक की जान लेने और जान देने से भी भी पीछे नहीं हट रहे हैं.ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला बिहार के  बिहार के नालंदा जिले में हुआ है,जहां पति से मबोआिल के जरिए हुए नोंक झोंक के बाद महिला ने अपनी जीवनललीला खत्म कर ली.उसके एक कदम से पूरा परिवार सदमे में है.

 यह मामला नालंदा के गोखुलपुर थाना क्षेत्र के खरथुआ गांव का है.मिली जानकारी के अनुसार यहां की  एक महिला जसमती देवी परिवार के साथ गांव में ही रहती थी और उसका पति कलेन्द्र कुमार बिहार के बाद दूसरे प्रदेश में रहकर मोजदूरी करता है.पति-पत्नी के बाच अक्सर मोबाइल पर बात होते रहती थी और महिला आर्थिक तंगी के साथ ही घर की अन्य परेशानी से अपने पति को अवगत कराते रहती थी.इसी क्रम में बीती रात भी दोनेो के बीच मोबाइल पर काफी देर तक बातचीत हुई.इस बीच घर के खर्चे को लेकर दोनो के बीच विवाद हुा और गुस्से में पति ने कहा कि इससे अच्छा है कि तुम मर जाओ.पति के इस लाइन के उऊसकी पत्नी ने गंभीरता से ले लिया.  सामान खरीदने का बहाना कर वह बाजार गई और बाजार से लौटने के बाद कमरे में सोने चली गई. काफी देर तक जब वह नहीं उठी तो परिवार के लोगों  ने कमरे में झांक कर देखा तो कमरे में उसे जमीन पर बेहोश गिरी पाया.आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसकी सूचना परिवार और रिश्तेदार के साथ ही पुलिस को दी गई.पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp