Join Us On WhatsApp
BISTRO57

क्या बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी लेंगी एंट्री ?

Will Vivian Dsena's ex-wife Vahbiz Dorabjee enter Bigg Boss

बिग बॉस का 18वां सीजन बड़े ही धुआंधार तरीके से जारी है. दर्शकों को कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस बेहद पसंद आ रहे हैं. वहीं, इस बार शो में कई सारे टीवी एक्टर्स नजर आ रहे हैं. सबसे ज्यादा चर्चा विवियन डीसेना की हो रही हैं. शो में उनका बेबाक अंदाज देखने को मिल रहा है. अब इसी सब के बीच खबरें आईं कि शो में विवियन डीसेना की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ले सकती हैं. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है और कहा कि वो इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा- हैली. मेरे बिग बॉस में जाने को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं, मैं इसे क्लियर कर देना चाहती हूं. मैं इस साल मैं शो में एंट्री नहीं ले रही हूं और न ही मेरी ऐसी कोई इच्छा है. मेरी लाइफ में मेरे पास जो है उसे लेकर मैं बहुत खुश हूं और अपनी शांति को खत्म करना नहीं चाहूंगी. मैं फ्यूचर में शो को जरुर कंसीडर करूंगी, लेकिन इस साल बिल्कुल भी नहीं. मैंने अपने नए शो दीवानियत की शूटिंग शुरू कर दी है जो कि जल्द ही स्टार प्लस पर शुरू होगा. स्क्रीन पर वापस आने को लेकर एक्साइटेड हूं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp