Join Us On WhatsApp
BISTRO57

Womens T20 World Cup: आज से महिला T-20 वर्ल्ड का आगाज, पाकिस्तान समेत ये एशियाई देश भिड़ेंगे, जानें टाइमिंग

Womens T-20 World starts from today, these Asian countries i

New Delhi :  महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup) आज से शुरू हो जाएगा। पहले दिन दो मैच होने हैं। पहला मुकाबला UAE के मैदान पर बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा। दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका का है। दोनों मुकाबले शारजाह स्टेडियम में खेले जाएंगे। यहां बहुत से टी-20 मैच खेले गए हैं। हालांकि, इस मैदान पर नवंबर 2017 के बाद पहली बार महिला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। यह स्टेडियम 2015 से 2017 तक पाकिस्तान महिला टीम का घरेलू मैदान था। उन्होंने यहां 10 मैच खेले, जिनमें से केवल तीन में जीत दर्ज की। यहां की पिच धीमी होती है। उम्मीद है कि इस मैदान पर 130-140 रनों का स्कोर अच्छा होगा।

मैच टाइमिंग

बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड- दोपहर 3:30 (भारतीय समयानुसार)

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका- शाम 7:30 (भारतीय समयानुसार)

कहां देख सकेंगे मैच- सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट होंगे। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर भी होगी।


शारजाह मैदान से जुड़े आंकड़े

कुल मैच-48

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत-28

पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत-20

पहली पारी का औसत स्कोर-144

सबसे अधिक टीम स्कोर- अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे-215 रन

सबसे बड़ा टारगेट चेज-श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- 179/6


स्कॉटलैंड टीम

कप्तान कैथरीन ब्राइस, विकेटकीपर सारा ब्राइस, सास्किया हॉर्ले, डार्सी कार्टर, प्रियानाज चटर्जी, लोर्ना जैक, कैथरीन फ्रेजर, राचेल स्लेटर, क्लो एबेल, हन्ना राइनी, अबता मकसूद, आइल्सा लिस्टर, एबी ऐटकेन ड्रमंड , मेगन मैक्कल, ओलिविया बेल।


बांग्लादेश टीम

विकेटकीपर/कप्तान निगार सुल्ताना, शाति रानी, सोभना मोस्टोरी, दिलारा एक्टर, शोर्ना एक्टर, रितु मोनी, सुल्ताना खातून, ताज नेहर, मारुफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, फाहिमा खातून , राबेया खान, मुर्शिदा खातून, दिशा बिस्वास।


श्रीलंका टीम

कप्तान चमारी अथापथु, विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, इनोका राणावीरा, हासिनी परेरा, सचिनी निसानसाला, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, अमा कंचना, इनोशी प्रियदर्शनी, शशिनी गिम्हानी।


पाकिस्तान टीम

कप्तान फातिमा सना, विकेटकीपर मुनीबा अली, गुल फिरोजा , सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, तूबा हसन, सदफ शमास, नशरा संधू, डायना बेग, इरम जावेद, ओमाइमा सोहेल, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब।





































bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp