Join Us On WhatsApp
BISTRO57

OTT पर रिलीज़ हुई Sidharth Malhotra की फिल्म "Yodha"

 Yodha OTT Release

Sidharth Malhotra की फिल्म  "Yodha" पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी और अब इस फिल्म को OTT पर रिलीज़ कर दिया गया है.सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस को वीकेंड  पर यह तोहफा मेकर्स ने दिया है .बता दे की योध्या इसी महीने सिनेमाघरों में बड़े परदे पर देखने को मिली थी. हालांकि ,इस फिल्म ने उतना कमाल नहीं किया इसी को ध्यन में रखते हुए अब इस फिल्म को OTT पर रिलीज़ किया गया है.फिल्म के स्टोरी की अगर बात करे तो इस फिल्म में आपको  एक्शन और ड्रामा दोनों साथ में देखने को मिलेगा.फिल्म में एक प्लेन को हाईजैक कर लिया जाता है.इसी कहानी पर इस फिल्म को तैयार किया गया है .  फिल्म के कास्ट की अगर बात करे तो इस मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा मैं रोल में हैं जिन्होंने एक फौजी का किरदार निभाया है.

बता दे की इस फिल्म के  OTT पर रिलीज़ होने की जानकरी खुद Sidharth Malhotra ने अपने सोशल मीडिया पर जारी कर दी थी.वही जानकारी हो की योध्या को Amazon Prime Video पर रिलीज़ किया गया है. बता दे की इस फिल्म की एक तस्वीर को खुद  सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इन्स्टा पेज पर डाला है और लिखा है की "जब खतरा करीब आता है, हिम्मत ऊंची उड़ान भरती है".मालूम हो की इस फिल्म में Sidharth Malhotra के साथ लीड रोल में  Disha Patani  के साथ आप सभी को Raashi Khanna भी देखने को मिलने वाली हैं. 








bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp